Aashiq (1962), directed by Hrishikesh Mukherjee and written by Vishwamitter Adil, starred Raj Kapoor, Nanda, Padmini, Keshto Mukherjee, and Leela Chitnis. The film delves into the internal conflicts faced by creative artists who, despite their artistic pursuits, must eventually return to their domestic responsibilities. It explores themes of hope, faith, and goodness. The story follows Gopal (Kapoor), a man living without music, who finds creative fulfillment through Preeti (Padmini), a talented and sensual danseuse. Torn between his passion and the quiet, suffering devotion of his love at home, Gopal’s choice reflects the timeless struggle faced by artists: the conflict between pursuing personal excellence and fulfilling moral obligations. The narrative leaves viewers grappling with a moral dilemma—whether it’s worth leading a morally upright life at the cost of creative fulfillment. The film...
Read More
"आशिक़" (1962) के निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी थे और इसे विश्वामित्र आदिल ने लिखा था। इस फ़िल्म में राज कपूर, नंदा, पद्मिनी, केष्टो मुखर्जी, और लीला चिटणिस मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फ़िल्म एक ऐसे कलाकार के आंतरिक संघर्ष को दिखाती है जिसे अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति छोड़कर अंततः अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों की ओर लौटना पड़ता है। फ़िल्म की कहानी में उम्मीद, भरोसे और भलाई जैसे मूल्यों को केंद्र में रखा गया है। फ़िल्म की कहानी नौजवान गोपाल (राज कपूर) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। गोपाल संगीत की दुनिया से जुदा है, लेकिन उसे एक प्रतिभाशाली और मोहक नृत्यांगना प्रीति (पद्मिनी) के ज़रिये अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति मिलती है। पर मोहन अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति की चाहत और घर में मौजूद मूक प्रेम के बीच फंसा हुआ है। उसकी उलझन दरअसल एक कलाकार के सामने सदा से खड़ी उलझन है — कि क्या व्यक्तिगत श्रेष्ठता हासिल करने की चाहत में नैतिक दायित्वों को दांव पर लगाया जा सकता है? फ़िल्म का कथानक दर्शकों को इस नैतिक प्रश्न पर सोचने के लिए मजबूर करता है कि क्या रचनात्मक तृप्ति की आकांक्षा को खोकर भी नैतिक रूप से सही जीवन जीना उचित कहा जायेगा? "आशिक़" को व्यावसायिक कामयाबी मिली। फ़िल्म में शंकर-जयकिशन की जोड़ी ने संगीत दिया था और गीत शैलेंद्र और हसरत जयपुरी ने लिखे थे।...
Read More